बी आर वलजोत(सिरसा) , मजदूर घम्मू राम का डेथ के दूसरे दिन भी नही किया गया अंतिम संस्कार, परिजनों ने डेड बॉडी को हाईवे पर रखकर धरना प्रदर्शन किया और वी आर सी कंपनी और प्रशासन के खिलाफ डटकर नारेबाजी की।साथ ही उन्होंने बताया की कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक हम ऐसे ही धरना प्रदर्शन करेंगे और तब तक अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे। किसान नेता राकेश फगोडिया ने बताया की मज़दूर घम्मु राम तिल तिल कर मरा है जब तक घम्मू राम के परिवार को न्याय नही मिलेगा वह तब तक ऐसे ही इस परिवार का साथ देते रहेगे। किसान जत्थेबंदी उगराहा के भोला सिंह और बाकी साथियों ने भी घम्मु राम के परिवार के साथ दुख सांझा किया।