सुनील दत्त (कालका) कालका क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेविक प्रवीण हुड्डा व उनकी पत्नी एडवोकेट कुसुम हुड्डा को पंचकुला के सेक्टर 6 में स्थित चौधरी छोटूराम जाट भवन में राजा  नाहर सिंह का 165वां बलिदान दिवस व किसान मसीहा मनाया गया जिसमें प्रवीण हुड्डा वह उनकी पत्नी एडवोकेट कुसुम हुड्डा को समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया  इस अवसर पर मुख्य अतिथि जाट सभा पंचकूला व चंडीगढ़ के प्रधान एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक महेंद्र सिंह मलिक सहित विधायक सोमवीर सिंह सांगवान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अम्बेसडर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बहन नीना अरोड़ा , रिटायर्ड डीएसपी राजेन्द्र स्योरान ,धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ सहित आम आदमी पार्टी पंचकूला व्यापार संगठन के प्रधान व कालका से पूर्व प्रत्याशी प्रवीन हुड्डा व एडवोकेट कुसुम हुड्डा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा महेंद्र सिंह मलिक पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा व प्रधान जाट सभा चंडीगढ़/पंचकुला द्वारा की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत आर्य समाज पंचकुला द्वारा सुबह दस बजे हवन से हुई जिसमे मुख्य जजमान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की राष्ट्रीय एंबेसेडर श्रीमती बीना अरोड़ा (मुख्यमंत्री की बहन)सहपरिवार व प्रवीन हुडा व उनकी पत्नी कुसुम हुड्डा ने जजमान के तौर पर उपस्थित हो हवन में आहुति दी।
इस अवसर पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्तर के इतिहासकार, विद्वान व उच्च पदों पर सरकार में अपनी सेवा दे चुके अधिकारी सहित अन्य गणमान्यों ने सम्बोधित किया।
इसके साथ साथ सम्मान समारोह में कालका क्षेत्र से समाज सेवा में अग्रणी रहे प्रवीन हुड्डा व उनकी धर्मपत्नी को अवार्ड व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया व साथ ही खिलाड़ियों,होनहार प्रतिभाओं,उत्कृष्ट किसानों, समाजसेवा से जुड़े लोगों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।
ज्ञात रहे कि महापुरुष स्मृति परिषद पूरे भारतवर्ष में राष्ट्र के महापुरुषों व अमर बलिदानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे लोगों को अपने महापुरुषों व गौरवमई इतिहास की जानकारी हो सके। इस संबंध में परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राजबीर राज्यान ने बताया कि हरियाणा से बाहर से भी गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में पधार रहे हैं,सभी युवाओं बुजुर्गों व महिलाओं में बड़ा उत्साह देखा गया है।
तैयारियों को ले कर हुई बैठक में महापुरुष स्मृति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसबीर सिंह मलिक,महासचिव राजबीर राज्यान,जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण आर्य,जगदीश हुड्डा,कैप्टन जगबीर मलिक,शमशेर सिंह मान,राजेश खुराना,कर्मवीर सिंह मलिक,जाट सभा सचिव बी एस गिल,जयपाल पुनिया,नरेश दहिया,पत्रकार संजय राय,राजेंद्र श्योराण,पुनीत देशवाल आदि उपस्थित थे।यह कार्यक्रम महापुरुष स्मृति परिषद द्वारा जाट सभा चंडीगढ़/पंचकुला के सहयोग से आयोजित गया है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *