• जीरकपुर के दशमेश कॉलोनी लोहगढ़ धाम निवासी साधु तेजिंदर पाल सिंह ने तंत्र-मंत्र नाम पर काली करतूत, आई सामने।

जीरकपुर। दैनिक भास्कर अखबार में प्रकाशित एक खबर के अुनसार जीरकपुर के दशमेश कॉलोनी लोहगढ़ धाम निवासी साधु तेजिंदर पाल सिंह पर जिले की एक किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। किशोरी की मां का आरोप है कि तनाव का इलाज झाड़ फूंक से करने के नाम पर साधु ने अपने कमरे में ले जाकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

इसकी शिकायत उसने थाना फर्कपुर पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जीरो एफआईआर काट कर पंजाब भेज दी, क्योंकि घटना वहां घटित हुई है। बता दे की आरोपी तेजिंदर पाल सिंह साधू होने का ढ़ोग पिटने के लिए कई बाद धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।

सूत्रों से पता चला है तेजिंदर पाल सिंह कई लोगों से झाड़-फूक के नाम पर लाखों रूपये की उगाही कर चुका है। विश्वनिय सूत्र बताते है कि इस ढोंगी बाबा ने महिलाओं के जेवर भी गिरवी रखवाकर लाखों के ठगी करता है। जीरकपुर के दशमेश कॉलोनी लोहगढ़ धाम निवासी साधु तेजिंदर पाल सिंह पर आरोप में महिला ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय छोटी बेटी बचपन से दिव्यांग है। वह करीब एक साल से मानसिक तनाव से परेशान है।

किसी ने बताया कि जीरकपुर के लोहगढ़ धाम में साधु है। वह झाड़ घो फूंक से इलाज करता है। उनकी बेटी ठीक हो सकती है। साधु का नाम उसे जीरकपुर दशमेश कॉलोनी लोहगढ़ धाम में निवासी तेजिंद्र पाल सिंह बताया गया। पता लगने पर वह पति के को साथ बेटी लेकर उसके पास गई। उसने उन्हें 13 मार्च को शाम को बुलाया। आरोप है कि जब वे वहां इस पहुंचे तो उन्होंने किशोरी के साथ माता-पिता को बाहर ही इंतजार करने को कहा।

उसने अपने पूर्व सेवादार हैप्पी सिंह को भी अंदर न आने देने के निर्देश दिए। मां का आरोप है कि तेजिंदर पाल सिंह ने कमरे में किशोरी के साथ पर गलत काम किया। किसी को सच बताने पर उसे जान से मारने की जिन्ह धमकी दी।

 

https://www.facebook.com/share/v/MKvRfaGKzUkDqbHW/?mibextid=oFDknk

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *