पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल ने पतंगबाजी कर की इसकी शुरुआत
पंचकुला: श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकुला की और से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर यवनिका पार्क, सेक्टर 5, पंचकुला मे भंडारे एवं पतंग बाजी का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। श्री कृष्ण कृपा परिवार की और से कार्यक्रम मे आए सभी सदस्यगण के लिए पतंग और भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचकुला मेयर आदरणीय कुलभूषण गोयल एवं काउंसलर सोनिया सूद, राकेश सिंगला, श्याम लाल गुप्ता, महिला मंडल नारी शक्ति एवं सामाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। अतः सभी ने अपने परिवार संग आकर रंगारंग कार्यक्रम का आंनद लिया। और सभी ने रंगारंग कार्यक्रम की बहुत सराहना की।
श्री कृष्ण परिवार पंचकुला की ओर से राकेश गोयल एवं धर्मपाल सिंगला, परविंदर ढींगरा, दीपक लूथरा, वृषभान गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, रिम्पी गर्ग,एवं सामाज सेवी कुसुम गुप्ता, बृज लाल गर्ग , उमेश सूद , अभिषेक मित्तल, राजकुमार गोयल, अशोक सिंगला, सुभाष, पवन अग्रवाल, मुकेश बंसल, सुरेंद्र सिंगला, आशु गर्ग , विक्की जिंदल , संदीप जिंदल, विजय गर्ग , दिनेश गुप्ता, महिला मंडल नारी शक्ति से सुनिता गोयल, मंजु गुप्ता, आशा गोयल, सीमा सिंगला , गीता गर्ग, अनिता बंसल, रितु गुप्ता, अंजु एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। मनीष शर्मा एवं शर्मा ब्रदर और विजय गर्ग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम मे बहुत मधुर एवं सुंदर भजन सुनाए गए।