पंचकूला /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , श्याम  सहारा परिवार की ओर से आयोजित बाबा श्याम के नाम भजन संध्या प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नाम रही। श्याम सहारा परिवार के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने आए कन्हैया मित्तल ने भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया और दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।

कन्हैया ने अपने प्रसिद्ध भजनों के जरिए भक्ति गीतों की ऐसी शृंखला शुरू की दर्शक भक्ति भावना से सराबोर हो गए। इस भजन संध्या में राष्ट्रीय स्वयं संघ प्रेमजी गोयल द्वारा ज्योति प्रचंड की गई एवंहरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता विशेष तौर पर पहुंची।

कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम की भक्ति का ऐसा राग छेड़ा कि हर कोई देर रात उसमें गोते लगाता रहा। कन्हैया मित्तल के भजनों को सुनने एवं देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों एवं श्रोताओं की भीड़ जुटी थी।

कन्हैया की दीवानगी इस कदर देखने को मिली कि कार्यक्रम के पास दर्शन  के लिए सुबह से लेकर देर रात तक दर्शकों की भीड़ चक्कर लगती रही। कन्हैया मित्तल ने संयुक्त रूप से  कार्यक्रम की शुरुवात दीप  प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने सबसे पहले गणेश वंदना एवं माता की स्तुति या देवी सर्व भूतेश्वरी सुनाकर भजन संध्या की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बाबा की  माला जपी तेरे नाम की श्याम बाबा से बड़ा कोई दानी नहीं  सुनाकर भक्तिमय माहौल कर दिया।

कन्हैया मित्तल ने देर रात तक श्याम की भक्ति का ऐसा तडक़ा लगाया कि दर्शक भक्ति भाव से झूमते रहे। भजन संध्या में अपार जनसमूह उमड़ा रहा, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

श्रोताओं की भीड़ खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी। कन्हैया की इतनी दीवानगी देखी कि उनकी एक झलक पाने और भजनों को सुनने के लिए मंच के बाहर लंबी  कतारें लगी हुई थी। मंच जय श्री राम, जय खाटू श्याम, जय भोले भंडारी के उद्घोष गूंज उठा। कन्हैया मित्तल ने एक से बढक़र एक भजन और गीतों की प्रस्तुतियां दी।

बृजलाल गर्ग, विजय जिंदल, तेजपाल गुप्ता, बालकिशन सिंगल कोयले वाले, सुनीत सिंगला, रितु गोयल, सीबी गोयल, सतीश गर्ग, भगवान दास मित्तल, मेघराज गोयल, अभिषेक गर्गशक्ति छत्तीसगढ़ से, विजय गर्ग, बालाजी श्याम परिवार पंचकूला लंगर की सेवा, नंदी गौसेवा सदन कोर्ट बिल्ला के सदस्य, अजय जैन, विशाल गर्ग, श्रवण गोयल, मोहनलाल जैन, प्रवीण गर्ग, रमन सिंगला, मुकेश बंसल, अनमोल गर्ग, गोल्डी जिंदल, अशोक गोयल, विनोद अग्रवाल, अर्चित जैन, जगदीश गोयल, राज मित्तल रोहतास गुप्ता, अमन बंसल, मोहित गोयल, डॉ नीलम शर्मा, पलक जिंदल, ममता गोयल, रितु जिंदल, रितु गोयल, टीना गर्ग, मोनिका जैन, पूजा गर्ग, प्रीति मित्तल, श्री खाटू श्याम मित्र मंडल जीरकपुर उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *