संवाददाता दीपू शर्मा/ बठिंडा मलोट रोड पर बहमन से आगे विर्क से आ रही ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली संतुलन बिगड़ जाने से कार से टकरा गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई ईटे बिखर गई ट्रैक्टर ट्राली सवार दोनों घायल हो गए कार सवार बाल-बाल बच गए दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्प लाइन टीम संदीप गिल ने घायल ट्रैक्टर ट्राली सवार दोनों को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार शुरू करवाया घायलों की शिनाख्त जसप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह 24 वासी सरदारगढ़, गुरजीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह 16 हुई