चण्डीगढ़ : होप फोर अल ओर नेपाली सोसाइटी की ओर से टैगोर थियेटर में आर डी वर्मन नाइट सो अयोजन किया सामाजिक कार्यकर्ता रचना राय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य कला संस्कृति को वाढवा देना है कार्यक्रम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद् महानद महासचिव रंजीता मेहता मुख्य अतिथि रही।साथ मे जाने माने हस्तिया फ़िल्म डायरेक्टर अभिषेक शुक्ला रफ्तार मिडिया के एमडी गौरव कुमार संगीतकार संतोष कटारिया पंडित सुभाष घोष डॉक्टर आदित्य रतन डॉक्टर राजन गुप्ता डॉक्टर सुरुचि आदित्य सरिता सरिता खुराना जी टी वी खाना खजाना डॉक्टर अनुपम जैन खेमनाथ शर्मा ललित गिरी मौजूद रहे कलाकारों ने शानदार कला का प्रदर्शन किया रचना राय ने बताया हमारी संस्था समय समय पर धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं।

कार्यक्रम का स्थानीय दर्शकों के साथ नेपाली समुदाय के दर्शक महानुभाव ने आनंद लिया है। समाज सेवी रचना रॉय द्वारा एक मुहिम चलाई गई है जो नशे के खिलाफ आवाज उठाती है। ओर भिन भिन स्थान पर जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए कैंपिंग करती है। झुकी झोपड़िया में जाकर पढ़ाई से वंचित बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करती है। समाजसेवी रचना रॉय ने ओर भी सामाजिक कार्यों में भाग लिया हुआ है। समाजसेवी रचना रॉय लोगो के बीच रहकर अपनी तरफ से हर संभव मदद करती रहती है। समाजसेवी के कार्यों में अपना 100% देती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *