चंडीगढ़ के वार्ड-७ में उडाई जा रही कानून की धज्जिया
अवैध रूप से बेचा रहा कैरोसिन का तेल
रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग का कारोबार
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के वार्ड-7 में बीजेपी पार्षद के वार्ड में हो रहे अवैध गतिविधियों पर अपनी चुप्पी साध लेते है। चुप्पी भी क्यों न जब उनके ही वार्ड-7 के मंडल प्रधान अरविंद सिंह चंडीगढ़ के विकास नगर बने खुद की दुकान और मकान में धडल्ले से कानून की धज्जिया उड़ा रहे। पार्षद वार्ड में हो रहे नशे के कारोबार पर खामोसी साध लेते है और मंडल प्रधान छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरने और चंडीगढ़ में पूरी तरह से बैन केरोसिन का तेल बेच रहे। लगता है चंडीगढ़ वार्ड सात में बीजेपी पार्टी का खूब इस्तेमाल किया जा रहा।
चंडीगढ़ में पड़ते विकास नगर में अवैध रूप से गैस भरने का खेल चल रहा है। घरेलु सिलेंडर से गैस को पांच-पांच किलो के छोटे सिलेंडर में शिफ्ट किया जा रहा है। विकास नगर के बीच बाजार के बीजेपी नेता की दुकान पर अवैध रूप से गैस भरने और चंडीगढ़ में पूरी तरह से बैन कैरोसिन तेल बेचने का काम धडल्ले से चल रहा है। पुलिस भी इनकी अनदेखी कर रही क्योंकी दुकान के मालिक चंडीगढ़ के वार्ड-7 के मंडल प्रधान के पद पर तैनात है।
खाद्य विभाग के अफसर भी ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करते कभी नहीं दिखते। परिणाम ये हो रहा है कि पूरा का पूरा विकास नगर एक तरह से बम के ढेर पर बैठा है। चंडीगढ़ में रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग का कारोबार खुद बीजेपी पार्टी में शामिल नेता कर रहे और पार्टी के वारिष्ठ नेता चुप हैं, हैरानी की बात यह की पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दूबे के दफ्तर के केवल दस कदम की दूरी पर यह अवैध कारोबार चल रहा और पूर्व डिप्टी मेयर मौन साधे रहे। ऐसा लग रहा मलाई में कई बीजेपी नेताओं ने उंगली डाल रखी है। मोटी कमाई के फेर में नियम-कानून को ताक पर रखकर गैस रिफिलिंग और कैरोसिन तेल बेचने का कार्य कर कर रहे चंडीगढ़ वार्ड-७ के मंडल प्रधान से जब पूछा गया है कि आप के दुकान में ऐसे अवैध कारोबार खुलेआम चल रहे तो नेता जी साफ मुकर गये। और कैमरे पर बोल पड़े की हमारे दुकान पर ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा।
चंडीगढ़ वार्ड-7 के पार्षद मनोज सोनकर को जब फोन कर जानने की कोशिश की गई की आप के वार्ड के मंडल प्रधान अवैध गतिविधियों मे शामिल है तो पार्षद महोदय ने फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई। चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दूबे से जब पूछा गया की आप दफ्तर से केवल दस कदमों की दूरी पर यह अवैध कार्य हो रहा तो नेता जी कुछ भी जानकारी होने से साफ मुकर गये, नेता जी अपने छोटे भाई की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बारे में बातचीत करने से मना कर दिया। आप को बता दे की कुछ दिन पहले ही पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दूबे के छोटे भाई बबलू दूबे को चंडीगढ़ सीबीआई ने धर दबोचा। अब देखना यह होगा की वार्ड-7 के मंडल प्रधान अरविंद सिंह पर क्या कार्रवाई होगी। सभी वीडियों हमारे पास मौजूद है।