जीरकपुर (अमर शर्मा) आज इंस्पेक्टर सिमरनजीत सिंह शेरगिल, मुख्य अधिकारी, थाना जीरकपुर ने कहा कि डॉ. संदीप गर्ग, आईपीएस एसएसपी, जिला एसएएस नगर के दिशा-निर्देशों के तहत समाज में भगोड़ों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नवरीत सिंह विराक एसपी (ग्रामीण पुलिस) जिला एसएएस नगर बिक्रमजीत सिंह बराड़ डीएसपी अनुमंडल जीरकपुर इंस्पेक्टर सिमरनजीत सिंह शेरगिल मुख्य अधिकारी थाना जीरकपुर के मार्गदर्शन में थानेदार जसनप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. पुलिस चौकी बलटाना थाना जीरकपुर कांड संख्या 267 दिनांक 14-09-2010 ए/डी 457,380 आईपीसी थाना जीरकपुर पुलिस दल द्वारा बिक्रमजीत सिंह बराड़ डीएसपी अनुमंडल जीरकपुर जी, इंस्पेक्टर सिमरनजीत सिंह शेरगिल मुख्य अधिकारी थाना जीरकपुर, थानेदार जसनप्रीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बलटाना थाना जीरकपुर के भगोड़े रणजीत सिंह पुत्र हंसराज निवासी गांव जंदपुर थाना खरड़ जिला एसएएस नगर हाल निवासी मकान नंबर 161 चर्च गांव बार माजरा थाना बालोगी जिला एसएएस नगर के पास गिरफ्तार कर न्यायालय लाया गया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *