जीरकपुर/प्रिया शर्मा/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क
जीरकपुर की समाज सेवी संस्था सॉइल टू सोल की ओर से आज पीरमुच्छला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाएँ वितरित की गयीं इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सॉइल डू सोल समाज सेवा संगठन की अध्यक्ष मैडम अनिता कटारिया ने कहा कि उनकी टीम विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समाज सेवा के कार्य करती रहती है. इसी काम में आज ऍम केयर हॉस्पिटल जीरकपुर के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 लोगों की जांच की गई और कई जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं।
उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में नगर कौसल जीरकपुर के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लो मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था लगातार गरीब परिवारों को राशन और अन्य जरूरी सामान बांटती रहती है और उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना है. इस मौके पर रविंदर कौर, मनप्रीत कौर, जसविंदर कौर, अखिलेस पट्टी, रितु, सुदास, मोनिका, अनुराधा, ब्यूटी, दीपानिता क्रेस्ट, हिमांसु, गोपाल और पीना आदि मौजूद थे