रायपुर रानी,देवेन्द्र बाजवा/संतोष सैनी, पुलिस चौकी मौली ने 13 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक पर अगवा करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला नाबालिग युवती के पिता के बयान पर दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश जारी है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवती के पिता बौआ सादा ने बताया कि उसकी बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई थी और शाम को जब घर वापिस नहीं आई तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया,लेकिन वह कहीं नही मिली, इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों के घर भी उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।तभी उन्हें पता चला की मौहम्मद हारून
नामक एक व्यक्ति उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मौहम्मद हारून के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।