चंडीगढ़ :- सेक्टर 34 के पिकाडली मॉल में मॉल के कर्मचारियों और आमजन के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पालिसीवाला डॉट इन, क्लोव डेंटल और समाजसेवी अश्वनी ठाकुर और बबिता रानी के आपसी सहयोग से किया गया था। जांच शिविर का संचालन आई वी हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम द्वारा किया गया था। इस दौरान मॉल के लगभग 100 कर्मचारियों के बी पी, डेंटल, शुगर, ई सी जी और जनरल मेडिसिन की जांच के साथ साथ आई वी हॉस्पिटल की डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया।
पालिसीवाला डॉट इन के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से हर महीने शहर में विभिन्न स्थानों पर फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किए जाते हैं। आज पिकाडली मॉल में आयोजित यह फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प उसी कड़ी का हिस्सा है। ऐसे हेल्थ कैम्प आयोजित करने का उनका उद्देश्य लोगों को हेल्थ और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। लोगों स्वस्थ जीवन और हेल्थी लाइफ स्टाइल जीएं, यह उनका मुख्य उद्देश्य है। हेल्थ चेकअप कैम्प के दौरान लोगों को नियमित सैर, व्यायाम और मेडिटेशन के प्रति भी जागरूक किया जाता है।