लुधियाना:  मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने उपभोक्ताओं को प्रीमियम प्रॉडक्ट्स की संपूर्ण रेंज उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, आज एक्सट्रीम 160आर 4वी को लॉन्च किया है। प्रीमियम मोटरसाइकिल की श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मौजूदगी को दमदार तरीके से बढ़ाया है। एक्सट्रीम 160आर 4वी ने कंपनी के बेहद लोकप्रिय ब्रैंड एक्सट्रीम की सफलता ने नया रोमांचक अध्याय जोड़ा है। इसी के साथ कंपनी अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल की नई एक्स-रेंज के साथ दुनिया भर को युवाओं को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जयपुर में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) के आधुनिक अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) केंद्र में इसकी पहली झलक पेश की गई। एक्सट्रीम 160आर 4वी परफॉर्मेंस, दमदार स्टांस, स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स के साथ तेज कंट्रोल का बेमिसाल पैकेज ऑफर करती है। नई एक्सट्रीम 160आर अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ तीन वैरिएंट्स, स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो वैरिएंट में   में उपलब्ध होगी।  देश भर में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में स्टैंडर्ड वैरिएंट 127,300 रुपये, कनेक्टेड 2.0 वैरिएंट 132,800 रुपये और प्रो वैरिएंट 136,500 रुपये में उपलब्ध होगा। (ये सभी कीमतें एक्स शोरूम-दिल्ली की हैं) हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफीसर (सीईओ) श्री निरंजन गुप्ता ने नई एक्सट्रीम 160आर 4वी का अनावरण करते हुए बताया, “अपने प्रॉडक्ट्स का प्रीमियम वर्जन पेश करने की दिशा में कंपनी के सफर में यह सबसे बेहतरीन साल होगा। हम प्रीमियम मोटरसाइकिल के क्षेत्र में अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन प्रॉडक्ट्स की सीरीज पेश करने जा रहे हैं।

  हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफीसर श्री रंजीवजीत सिंह ने कहा  “नई एक्सट्रीम 160आर 4वी हमारे जिंदादिल, तकनीकी रूप से उन्‍नत मोटरसाइकिलों के मजबूत पोर्टफोलियो में एकदम सहीं संकलन है। यह मोटरसाइकिल अपनी श्रेणी में सबसे तेज गति से रफ्तार पकड़ने, सटीक अंदाज, स्टाइल और परफॉर्मेंस के परफेक्ट मिश्रण का प्रतिनिधित्व करती है। यह एयरकूल्ड श्रेणी में सबसे तेज 160 सीसी बाइक असली ड्रैगस्टर बनने के लिए तैयार है और हम एक्सट्रीम फ्रेंचाइजी के इस प्रॉडक्ट और भविष्य में लॉन्च होने वाले दूसरे प्रॉडक्ट्स के साथ भारत में ड्रैग रेसिंग की उप-संस्कृति को और मजबूत करना चाहते हैं। हम अपनी ड्रैग रेस प्रॉपर्टी एक्सड्रैक्स को मजबूत बनाएंगे और हमने इस प्रॉडक्ट के लिए 10 बार के नैशनल ड्रैग रेसिंग चैंपियन रह चुके हेमंत मुदप्पा को चुना है।

हमारे प्रीमियम मोटरसाइकिल सेग्मेंट में खासतौर से एक्सपल्स और एक्सट्रीम ने उपभोक्ताओं की जिंदगी से गहरा जुड़ाव बनाया है। अब हम अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल के संकलन के विकास के साथ अपने उपभोक्ताओं के लिए पावर ब्रैंड की मोटरसाइकिल का निर्माण कर रहे हैं, जो ज्यादा दमदार, बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली, तरह-तरह के फीचर्स से लैस स्टाइलिश प्रॉडक्ट होगा। हम बड़ी तेजी से मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे और इस श्रेणी में अपना मार्केट शेयर बढ़ाएंगे।”     

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *