हिमाचल प्रदेश /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /आशा गुप्ता, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश का कहर कुछ यूँ बरसा की 30 सेकंड के अंदर 7 इमारतें भरबराकर गिर गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया।
हालांकि इस लैंडस्लिड्स किसी की जान को आहत नहीं पहुंची है क्यूंकि बारिश से पहले ही उन इमारतों को खाली करवा दिया गया था। अभी भी उन से जुड़े दो -तीन इमारतों के गिरने की भी सम्भावना बनी हुई है , इसके साथ ही उस इलाके में आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सभी राज्यों में दो दिन के भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही तीन जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
इस मानसून आये दिन भारी बारिश से आमजनो के नुक्सान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, परतुं इस साल देश के कई राज्यों में प्रकृति ने अपना केहर ढाया।गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जून में मानसून की शुरुआत होने के बाद से भारत में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण अब तक 624 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि यह पिछले साल की तुलना में करीब 32 प्रतिशत कम है। गृह मंत्रालय की यह रिपोर्ट अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश के बाद कृषि और संपत्ति के नुकसान के साथ-साथ मौतों को जोड़ती है, जिसके बाद यह आंकड़ा सामने आता है।