पंचकूला / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा उदय अभियान के तहत लोगो को नशे से बचनें और साइबर अपराधो से सतर्क रहने तथा महिलाओ के प्रति अपराधो की रोकथाम हेतु जागरुकता के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिस अभियान के तहत आज जिला से हरियाणा उदय अभियान की टीम महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर 1 में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान साइबर एक्सपर्ट सुनिल कुमार नें कॉलेज विधार्थियो से साइबर अपराधो से बचनें हेतु विचार विमर्श करके उनकी समस्याओ का समाधान किया इसके अलावा अन्य साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता के टिप्स दिए गये । इसके साथ साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि साइबर संबधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करे इसके अलावा आनलाईन साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा अन्य कोई समस्या हो तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद ले सकते है ।

इसी कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया नें महिला के प्रति अपराधो की रोकथाम हेतु महिलाओ को जागरुक किया और कहा कि महिला सबंधी किसी प्रकार की समस्या हो तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करें। इसके अलावा दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से पुलिस को सूचना दें । इसके साथ ही महिला प्रभारी नें महिलाओ को उनके अधिकारों बारे जागरुक किया और कहा कि बेझिझक पुलिस को कॉल करें अन्यथा पुलिस थाने में आकर अपनी समस्या बताएं क्योकि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है,और जिला में महिला थाना, महिला हेल्पडेस्क महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्थापित किए गये है ।

इसके अलावा उन्होंहे बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओ की शिकायत सुननें के साथ -साथ काउंसलिग की सुविधा दी जा रही है. जहां पर महिला सबंधी प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त एक्शन लिया जा रहा है, किसी  को भी डरनें की आवश्यकता नही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *