पंचकूला/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में स्वंतत्रता दिवस को लेकर पुलिस नें कडे सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बढा दी गई है पुलिस द्वारा लगातार नाकाबंदी लगाकर चेकिंग की जा रही है पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में रात को विशेष नाकांबदी करके चेकिग की जा रही है इसके साथ ही जिला में तैनात पीसीआर व राईडर की मदद से लगातार गस्त पडताल की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सदिग्ध व्यकित व वस्तु नजर आती है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करे और डॉयल 112 पर सूचना दें ।
पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में बार्डर नाकों द्वारा हर व्यकित तथा वाहन पर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा आज शुक्रवार से लगातार 3 दिन तक कैफे रेस्टोरेंट पब इत्यादि पर स्पेशल चेकिंग की जा जायेगी अगर किसी प्रकार से कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उस पर तुरन्त एक्शन लिया जायेगा । किसी भी प्रकार से शरारत करनें वाला व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में अवैध रुप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने या गाडियो में बैठकर शराब पीनें वाले व्यक्तियो पर शिकजां कसा जायेगा इस प्रकार से अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर या गाडी के अन्दर बैठकर या गाडी के बॉनेट इत्यादि पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।