zirakpur/priyamvada  ,  स्टार अकेडमी द्वारा ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जिरकपुर मे डांस तथा फैशन शो करवाया गया , जिसमे 3 से 30 साल तक के कलाकारों ने भाग लिया।

समाज सेवी तथा डिस्टिक आइकन वोटर जागरुकता अभियान सोनू सेठी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नजर आए तथा जी टीवी फेम आरव श्रेष्ठा जो महज सात साल की उम्र मे डांस ईंन्डिया डांस के प्रतिभागी रह चुके हैं तथा स्टार अकेडमी के होनहार छात्र भी ,इस शो का हिस्सा बने ।

जीटीवी दिल से नाचे इडिया वाले के विजेता गौरव घावरी , कारियोग्रारेफर राजीव शर्मा तथा बी बाय मैक्स जज पैनल पर थे । मिस नेहा ने स्टेज सम्भाला । टीवी कलाकार बच्चों ने मंच पर माडलिंग करके सबका मन मोह लिया।
डांस शो मे विजेताओं को ट्राफी, सर्टिफिकेट के 11000 नगद पुरष्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट, र्न्यूमैरो यूनो , सेठी ढाबे तथा जे साइन स्पाउन्सर रहे।
ये शो टीवी एक्टर्स से भरा हुआ था , और वो इसलिए क्योंकि स्टार अकेडमी ने खुद अपने स्टार बनाए है। ये बच्चे स्टार अकेडमी की पहचान है । जिन्होंने कई टीवी सिरियल, फिल्म तथा रिअलिटी शो में भी महारत हासिल कर रखा है।

अकेडमी से जुडे कई हस्तियाँ एक्ट्रेस शैली तनेजा , मिसेज पूनम सहगल, ज्योती सहगल, मिसेज मंजू बाला, मिस सुपरना, मिस अल्पना तथा मिस गुरबत कौर भी इस मौके पर आए ।स्टार अकेडमी की डायरेक्टर प्रिया सिंह ने कहा की हमारे बच्चों के आत्मबल को बढाने के लिए स्टेज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ।और इस तरह के शो का आयोजन करने से सब कलाकारों को एक साथ अपनी कला का प्रदर्शन करने का भी मौका मिलता है।

स्टार अकेडमी द्वारा कई कलाकारों को आगे बढने का मौका मिला है, जो आज पंजाब का नाम पूरे देश मे रौशन कर रहे हैं।प्रिया सिंह ने कहा कि वो ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट की टीम की भी आभारी है जिन्होंने इस शो को सफल बनाने में उनका साथ दिया तथा स्टार अकेडमी की टीम उनके बच्चे राजन देव, अंजलि आस्था तथा सत्यम सिंह का भी जो हमेशा साथ देकर उनका हौसला बढाते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *