कालका (सुनील दत्त ) समाजसेवी रंजीत उत्पल की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र कालका में एक साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत लोगों को साइबर क्राइम संबंधित जानकारियां एवं पीड़ितों को सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही है।इसके लिए समाजसेवी रंजीत उप्पल ने विश्व रिकॉर्ड धारक एवं साइबरगर्ल कामाक्षी शर्मा को आमंत्रित किया है, ताकि क्षेत्रवासियों को साइबरक्राइम के प्रति जागरूक किया जा सके।

कामाक्षी शर्मा ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करणपुर एवं गवर्नमेंट हाई स्कूल मड़ावाला में सेमिनार आयोजित किया। इस सेमिनार में कमाक्षी शर्मा ने स्कूली बच्चों को बताया कि किस प्रकार वह मोबाइल द्वारा होने वाले साइबर ठगी, साइबर ब्लैक मेलिंग,आर्थिक धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया फ्रॉड से बचाव कर सकते हैं उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि जागरूकता ही साइबर क्राइम से बचने का एकमात्र तरीका है इसीलिए मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग, लिंक डाउनलोड, या ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान दी गई जानकारियां, यह सभी चीजें आपके लिए खतरे का कारण बन सकती हैं। इसलिए हर जानकारी को सोच समझकर साझा करें। कामाक्षी शर्मा ने बच्चों को बहुत सारे ऐसे टिप्स दिए, जिससे वह साइबर क्राइम से बच सकते हैं। एक विशेष बात उन्होंने कही कि फेक आईडी बनाना साइबर अपराध की श्रेणी में आता है।

जिसके लिए 3 साल की सजा निर्धारित की हुई है। इसलिए आप सभी सावधान हो जाएं और किसी प्रकार का ऐसा कार्य ना करें, जिससे आप अपराधी कहलाए। वहीं स्कूल प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ ने इस जागरूकता अभियान के लिए समाजसेवी रंजीत उप्पल एवं साइबर शोगर्ल कामाक्षी शर्मा का धन्यवाद किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *