डरा हुआ पत्रकार समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए हानिकारक : सुखविंदर सैनी
जीरकपुर। जीरकपुर प्रेस क्लब की आज हुई पत्रकार वार्ता में सुखविंदर सैनी को सर्वसम्मति से जीरकपुर प्रेस क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए जीरकपुर प्रेस क्लब के चेयरमैन अमित कालिया ने कहा कि आज के चुनाव में अशोक जोशी को संरक्षक, स्वर्ण बावा को उपाध्यक्ष, रमेश मेशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष , राजेश गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएस मीठा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संदीप परूथी पत्रिका सचिव, अजय कुमार कैशियर, विजय जिंदल संयुक्त सचिव, मुकेश कुमार प्रेस सचिव, अमर शर्मा, तारा ठाकुर व संदीप सैंडी को इस अवसर पर मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।
क्लब मेंबर ,सखविंदर सिंह सुखी, दमनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, इकबाल सिंह, विनोद गुप्ता, संदीप जुनेजा, मनोज कुमार, क्लेयर,अवतार सिंह पाब्ला, दीपक मोहन, एसपी चोपड़ा, देविंदर गोयल, संदीप सिंह, बिंदर संधू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इस मौके पर सुखविंदर सैनी ने पत्रकारों से बिना किसी डर या आशंका के पत्रकारिता करने की अपील की। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक डरा हुआ पत्रकार समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि किसी भी डर से गलत लोगों का साथ न दें क्योंकि समाज आंख बंद करके मीडिया की खबरों पर भरोसा करता है और इस भरोसे को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने समस्त पत्रकार समुदाय से भी अपील की कि वे अपने निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर समाज की सेवा के लिए एक मंच पर आएं।
जीरकपुर प्रेस क्लब के सभी मेंबर ने एक सुर में कहा की सुखविंदर सैनी ने पूर्व में प्रधान रहते हुए क्लब की बेहतरी के लिए काम किया है और यही कारण है उन्हे एक बार फिर से जीरकपुर प्रेस क्लब का प्रधान चुना गया है ताकि आने वाले समय में क्लब के बेहतरी के लिए काम करेंगे।