चंडीगढ़। संक्रांति के अवसर पर उमेश घई , मनोनीत काउंसलर नगर निगम चंडीगढ़ ने श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर सेक्टर 37-सी चंडीगढ़ में मत्था टेका व गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधन समिति ने उमेश घई को समाज की सेवा व इलाके के उत्थान में योगदान के लिए सम्मानित किया। इस मौके बलविंदर सिंह मुल्तानी अध्यक्ष व अनमोल सिंह गुरशरण पाल सिंह व कर्म सिंह मौजूद रहे । गौरतलब है कि उमेश घई चंडीगढ़ की आरडब्लूए की अम्ब्रेला संस्था कराफेड के सीनियर वाइस चेयरमैन है व आर्ट ऑफ लिविंग से भी लंबे अरसे से जुड़ें हुए हैं।