पंचकूला! पंचकूला में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें अपने आपको समाज सेविका बताने वाली शैलजा ठाकुर पर लगे गंभीर आरोप! समाजसेवियों ने पत्रकारों के माध्यम से बताया कि अपने आपको समाज सेविका बताने वाली शैलजा ठाकुर पत्रकारों को धमकाने, लोगों पर झूठे मुकदमे करवाने में बहुत ही माहिर है! शैलजा ठाकुर अपने आप को शिवसेना हिंद की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष बतलाती है एवं उसने करप्शन कंट्रोल ब्यूरो का आई कार्ड बनवा रखा हैं और कई संगठनों को उसके द्वारा चलाने की बात वह लोगों को बताती है! जिनका प्रभाव बनाकर वह पुलिसवालों पर दबाव बनाकर लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाती है और झूठी शिकायतें देती है जो भी अधिकारी कालका में ज्वाइन करता है उसको यह सम्मानित करके अपने आप को सच्ची समाज सेविका बनने का ढोंग करती है और अपना उल्लू सीधा करवाती है जिसमें अधिकारियों को बदनाम होना पड़ जाता है इस पर एक मुकदमा FOR नंबर 21 साल 2021 अंडर सेक्शन 406, 420 ,120B दर्ज हुआ था जिसमें उसने नकली वकील बन कर जमानत करवाने की एवज में 36,000 लिए थे जिस व्यक्ति से बाद में इसने माफी मांग कर समझौता कर लिया एवं इसके ऊपर एक 6,50,000/- की ठगी मकान बेचने की एवज का मुकदमा कालका न्यायालय में विचाराधीन है इसके खिलाफ कोई भी व्यक्ति विशेष अगर आवाज उठाता है तो यह पुलिस का करप्शन कंट्रोल ब्यूरो ,शिवसेना हिंद का कार्ड दिखाकर लोगों को ऐसा बतलाती है कि सारे कानून लेडीस के पक्ष में है मैं तुम्हें किसी भी झूठे आरोपों में या किसी भी मुकदमे में फंसा दूंगी अभी हाल फिलहाल में इसके द्वारा पत्रकारों एवं समाजसेवी पर एक मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसमें इसने अपना प्रभाव दिखा कर गलत व्यक्तियों को पार्टी बना दिया! इसके कुछ समय उपरांत इसके द्वारा एक महिला पत्रकार को भी धमकाने के आरोप लगे जिसकी लिखित शिकायत उपरोक्त महिला पत्रकार द्वारा थाना कालका में प्रदान की गई है! उपरोक्त प्रेस वार्ता के दौरान लोक संगठन की अध्यक्ष कमलेश राणा के द्वारा भी उपरोक्त महिला शैलजा ठाकुर के ऊपर आरोप लगाए गए कि एक फैसले के दौरान इसने 1500/- खाकर गलत फैसला करवा दिया! एवं कमलेश राणा जी द्वारा आग्रह किया गया कि इस की कॉल डिटेल निकलवा कर यह पता किया जाए कि कौन-कौन से पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहती है और कितनी बार यह थाना कालका में जाती है और इसका थाना कालका में बार-बार जाने का उद्देश्य क्या है और खुद को समाज सेविका बताने वाली शैलजा ठाकुर से यह पता लगाया जाए कि समाज सेवा के नाम पर कितनी सेवाएं और किस प्रकार की सेवाएं अभी तक कालका निवासियों को प्रदान की है! पत्रकारों के माध्यम से सभी समाजसेवियों ने अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की दरखास्त शैलजा ठाकुर द्वारा दिए जाने पर दरख्वास्त को गंभीरता से इन्वेस्टिगेशन करने के उपरांत ही उस पर बनती कार्रवाई की जाए क्योंकि बार-बार शैलजा ठाकुर पर आरोप लगते हैं कि वह झूठे मुकदमों में फंसाकर लोगों को जालसाजी कर पैसे ठगने का कार्य करती है! खोजी समाचार पत्र की महिला पत्रकार द्वारा बताया गया कि शैलजा ठाकुर ने उन्हें धमकाया कि अगर तुम ने मेरे खिलाफ या मेरी फेवर में खबर नहीं लगाई मेरी सच्चाई किसी को भी दिखाई या मेरी किसी भी प्रकार की न्यूज़ में कमेंट किया तो मैं तुझे जान से मरवा दूंगी तेरे पति का खात्मा करवा दूंगी और तेरे बच्चे जो स्कूल जाते हैं वह तुझे वापस नहीं मिलेंगे और जैसा पोस्को एक्ट वाले मामले में साथ देने वालों पर मैंने झूठे पर्चे दर्ज करवा दिए अगर तेरे साथ कोई भी खड़ा हुआ तो मैं उनको झूठे मुकदमों में फंसा दूंगी क्योंकि मेरा पुलिस प्रशासन और राजनीतिक दलों में अच्छा प्रभाव है शैलजा ठाकुर हर बार कालका निवासियों को धमकी देती है कि यदि मेरे खिलाफ किसी ने भी आवाज उठाई तो मैं उनको झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी और अगर मैं खुद ना फसा सकी तो मेरे जितने भी संगठन के साथ जुड़े हुए व्यक्ति हैं उनसे मैं कोई भी झूठा मुकदमा कभी भी दर्ज करवाने की हिम्मत रखती हूं! कमलेश राणा ने निवेदन किया कि ऐसी समाजसेवी महिलाओं से दूरी बनाकर रखें जो कि समाजसेवी के नाम पर ठग सेवा का
काम करते हैं लोकहित संगठन की उपाध्यक्ष किरण शर्मा द्वारा आग्रह किया गया कि जिन जिन संगठनों से जुड़ी हुई है इनको जल्द से जल्द सभी संगठनों से निष्कासित कर दिया जाए!
मेरे उपर जिन लोगों ने आरोप लगाया है व सभी झूठे आरोप है। जिन्होने प्रैस बुलाकर मेरे उपर आरोप लगाये है उनमें से एक व्यक्ति के खिलाफ कालका थाने में एफआईआर दर्ज है। जिस महिला पत्रकार ने मेरे द्वरा फोन कर धमकाने के आरोपल लगाये है उस महिला पत्रकार ने मुझते बदसलूकी से फोन पर खुद बात की है। मेरे उपर जो भी केस चल रहे वह अदालत में लंबित है मेरे उपर लगे आरोपों का फैसला कानून करेगा।
शैलजा ठाकुर, समाजसेवीका, कालका, हरियाणा।