पार्षद ने छात्राओं को बांटे सनेट्री पैड

चण्डीगढ़ / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , वार्ड नं. 9 से कांग्रेस पार्षद ग़ुरबक्श रावत ने मासिक धर्म स्वच्छता अभियान के तहत गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 40-ए में सातवीं से दसवीं क्लास की छात्राओं को पीरियड्स हाइजीन यानी मासिक स्वच्छता के बारे में अवगत करवाया। पार्षद ने स्कूल की अध्यापिकाओं के साथ छात्राओं की काउंसलिंग भी की।

पार्षद ने बताया कि वह जल्द ही स्कूल में स्पेशल योग कैम्प लगवाने की सिफारिश करेंगी ताकि छात्रायें कुछ ख़ास योग आसन सीख कर माहवारी के दर्द पर नियंत्रण पा सकें। इस अवसर पर क़रीब 230 छात्राओं को 2 महीने के उपयोग के लिए सेनेटरी पैड्स भी बांटे गए। इस अभियान में स्कूल प्रिंसिपल जगपाल सिंह, अध्यापिका मोनिका, कोमल शर्मा और स्थानीय निवासी अनु गुप्ता, वंदना कांसल व भूपिन्दर रंधावा आदि भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *