पंचकूला :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज सुरक्षा कानून एंवं व्यवस्था निकिता खट्टर नें शहर में यातायात नियमो का उल्लंघना करने वालो पर कडी कार्रवाई करनें हेतु शहर में मोबाइल चालान की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है । इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अब तक यातायात पुलिस नाकांबदी व सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से निगरानी करके यातायात नियमों बारे लापरवाही करनें वालों के खिलाफ चालान किये जा रहे थे लेकिन अब इसके साथ एक नई प्रक्रिया की शुरुआत की गई है अब यातायात पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग वाहन को व्हील क्लेम्प लॉक किया जायेगा । इसके साथ ही क्युआरटी राईडरो द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत विज़िबल  ओफ्फेंस (फोटो सहित ) के तहत वाहन चालक की गाडी सहित फोटो क्लिक करके चालान किया जायेगा ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि शहर पंचकूला में क्युआरटी राईडरों को एरिया बांट दिया गया है हर क्युआरटी अपनें अपनें एरिया में मौजूद होकर पेट्रोलिंग के साथ-साथ अगर कोई वाहन किसी अवैध स्थान सडक पर, सडक किनारे या किसी भी अवैध स्थान पर पार्क किया हुआ पाया गया तो उस वाहन का व्हील कलम्प लगाकर लॉक कर दिया जायेगा और वाहन चालान फार्म उस गाडी पर पेस्ट कर दिया जायेगा । जिस फार्म पर एरिया चालान ऑफिसर का नम्बर होगा जिसको सम्पर्क करनें पर चालानिंग ऑफिसर मौका पर आकर आप पर जुर्माना करके आपकी गाडी को अनलॉक कर दिया जायेगा । इसके साथ ही अगर कोई व्यकित जैसे बिना हेल्मेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट, जेब्रा क्रासिग, बिना सीट बैल्ट अन्य कोई भी विज़िबल  ओफ्फेंस (जिसमे वाहन नजर आ रहा हो कि यह वाहन इस यातायात नियम की उल्लंघना कर रहा है) उस वाहन की सबंधित क्युआरटी राईडर मौजूद द्वारा मोबाइल में फोटो क्लिक करके चालान प्रक्रिया करते हुए जिस नियम की उल्लंघना की है उस वाहन का चालान करके वाहन चालक के मोबाइल नम्बर और फोटो सहित चालान करके घर पर भेजा जायेगा ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कोई भी वाहन ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा, बस, गाडी, मैक्सी कैब कोई भी वाहन किसी प्रकार से यातायात नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो सबंधित चालान ऑफिसर द्वारा मौका पर पहुंचकर मोबाइल के साथ फोटो लेकर उसका चालान किया जायेगा । शहर में यातायात नियमों बारे बिल्कूल भी ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी । इस सबंध में डीसीपी नें आज सभी चालान ऑफिसर, क्युआरटी राईडरो को ब्रीफ किया गया ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखें और चालान से बचें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *