पंचकूला (हरपाल सिंह) : सॉलिटेयर होटल चंडीगढ़ में लॉर्ड ट्रस्ट की ओर से किया गया एक छोटा सा गेद टु गेदर किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया, स्पेशल अतिथि कवित्री हर्षिता, भारतीय अरोड़ा, नीना बंसल उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी बहनों को तिलक लगाकर किया गया इस मे कम से कम लगभग 40 से 50 महिलाओं ने भाग लिया। पहेलियां गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमे सभी ने आनंद लिया इस कार्यक्रम का मेन मकसद “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” के तहत हुआ ।
हमको जो भी फंड्स मिले उनको बच्चों के लिए शिक्षा वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए और जरूरतमंद कन्याओं के शादी के लिए किए जाएंगे।लॉर्ड चेरिटेबल संस्था ऐसे कुछ ना कुछ कार्य करते रहते हैं कभी बच्चों को फ्रूट्स बांटना, बिस्किट्स कपड़े बांटना, कंबल बांटना, वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ चाय नाश्ता देना और साईं की पाठशाला में जाकर 100 से ज्यादा बच्चों के साथ दोपहर का खाना देना, इत्यादि। ऐसे कार्यक्रम लड़की की शादी यह संस्था ऐसे कार्यक्रम करने में अग्रसर रहती है आने वाली सभी महिलाओं का इस संस्था के द्वारा बहुत धन्यवाद गिफ्ट देेकर किया गया।
एनजीओ की फाउंडर रजनी जैन ने कहा कि कंधे से कंधा मिलाकर सभी एनजीओस के साथ मिलकर काम करें उपस्थित होने वाली महिलाओं का संस्था की तरफ से धन्यवाद 22 महिलाओं को उनके अच्छे कार्य के लिए दुपट्टे से लार्ड चैरिटेबल की ओर से सम्मानित किया गया ।