सुनील दत्त (कालका) राजकीय महाविद्यालय कालका में 74 वां गणतंत्र दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया प्राचार्या कामना ने ध्वजारोहण किया उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी दिन पूरे देश में संविधान लागू किया गया था। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था इसी दिन अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ भारत को पूर्ण स्वतंत्र घोषित किया गया था डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान को बनाने में एक अहम भूमिका निभाई थी जिसकी वजह से उन्हें संविधान निर्माता भी कहा जाता है भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसे बनाने में पूरे 2 साल 11 माह 18 दिन लगे थे आज के दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने अपना बलिदान दिया ताकि हम एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में रह सके प्राचार्या कामना ने कहा कि सब के अधिकारों का रक्षक अपना यह गणतंत्र पर्व है लोकतंत्र ही मंत्र हमारा हम सबको ही इस पर गर्व है उन्होंने कहा कि हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूर्ण योगदान दें प्रस्तुत कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी के विद्यार्थियों ने भव्य परेड का आयोजन किया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए गए। राष्ट्रगान भी गाया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में उच्च शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ कुलदीप बेनीवाल का भी योगदान है प्रस्तुत कार्यक्रम संगीत विभाग की प्रोफेसर नीना शर्मा, प्रोफेसर सुशील कुमार, एनसीसी विंग के इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉक्टर गुरप्रीत कौर तथा लेफ्टिनेंट डॉक्टर यशवीर सिंह के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर गीता ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *