चंडीगढ़ (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): चंडीगढ़। चंडीगढ़ भविष्य में भी सिटी ब्यूटीफुल रहे, इसके लिए रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (राइट्स) ने प्रशासन को शहर के 16 सबसे व्यस्त व बड़े जंक्शन पर कई बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। इसे लेकर सलाहकार धर्मपाल को एक प्रजेंटेशन भी दी गई है। बताया गया है कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए कई जंक्शन पर अंडरपास तो कई चौक को चौड़ा करना होगा।यूटी प्रशासन ने राइट्स को ट्राइसिटी के लिए एक कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान बनाने का काम सौंपा है, जिस पर राइट्स की तरफ से दिसंबर 2021 से काम किया जा रहा है।राइट्स ने चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली के अधिकारियों के साथ चर्चा और एरिया के सर्वे के बाद प्लान का संशोधित ड्राफ्ट भी प्रशासन को सौंप दिया है। राइट्स ने अपनी रिपोर्ट में कई जगह मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक को अलग-अलग करने और सीधे जाने वाले ट्रैफिक को नहीं रोकने पर जोर दिया है। कहा गया है कि इसके लिए प्रशासन अंडरपास का सहारा ले सकता है। इसके साथ ही जंक्शन में सुधार, नए लिंक रोड व लेन बनाकर और सड़कों को चौड़ा करने का सुझाव दिया है। कहा है कि जितने ज्यादा ट्रैफिक को बाईपास के जरिए डायवर्ट किया जाएगा, जाम से शहरवासी बच सकेंगे। वी-8 सड़क को पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों के लिए किया जाए विकसितः राइट्स
राइट्स ने मौजूदा बस नेटवर्क को और मजबूत करने की सलाह दी है। बस कॉरिडोर बनाने की बात कही है। पैदल जाने वालों के लिए सबवे, फुटपाथ, सड़कों के साथ रोड फर्नीचर बनाने की बात कही है, ताकि पैदल चलने वाले लोगों का अनुभव बेहतर हो सके। साथ ही वी-8 सड़कों को साइकिल सवारों के साथ पैदल यात्रियों के लिए भी विकसित करने का सुझाव दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *