इदम न्यूज़ डेस्क , चंडीगढ़ से बलटाना ,पंचकूला जाने के लिए सिर्फ एक मध्य मार्ग का रास्ता बचा हुआ था। इसी वजह से जाम की स्थिति बन रही थी। मौली जागरा के पास लगते सुंदरनगर रेलवे अंडर ब्रिज में पानी के जलजमाव के कारण यह मध्य मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

प्रशासन ने अब लगभग यह पानी निकाल दिया है। इसकी साफ-सफाई का काम चल रहा है। जल्द ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस ने अभी इस रास्ते पर न आने की सलाह दी है।

सीटीयू वर्कशॉप के पास ब्रिज टूटा
धीरे-धीरे सुखना लेक में पानी इकट्ठा होने के कारण इसका जलस्तर बढ़ जाता है। इस कारण बीच-बीच में इसमें से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे सीटीयू वर्कशॉप और गरचा लाइट पॉइंट बीच बाला ब्रिज दोनों तरफ से टूट गया है। इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से मध्य मार्ग की तरफ से निकलने की सलाह दी है।

वाहन धीरे चलाएं
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कि सभी लोग बारिश के दौरान अपने वाहन धीरे चलाएं ताकि गंदा पानी उछल कर उनकी गाड़ी और दूसरे किसी की गाड़ी पर न गिरे। साथ ही दो वाहनों के बीच में दूरी बनाकर और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *