पंचकूला/कपिल नागपाल । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के सहयोग से थाना सेक्टर 20 प्रबंधक अरुण बिश्नोई व उसकी टीम द्वारा मूंगफली विक्रेता के मर्डर के मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र विजय कुमार वासी गाँव नोडेगा दरबंगा बिहार हाल किरायेदार हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 26 पंचकूला तथा अविनाश शर्मा पुत्र सुनील कुमार वासी गांव बैंस नाभा पटियाला हाल सुर्या होमज मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 24.01.2023 को बृजेश पुत्र जोहरी वासी सेक्टर 20 पंचकूला नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पिता जोहरी उम्र 50 साल जो कि सेक्टर 20 पार्ट 2 पंचकूला टयूबवेल के पास मूंगफली की रेहडी लगाते है जो दिनांक 24.01.2023 हर रोज की तरह टयूबवेल के पास मूंगफली बेच रहे थे जो कि दो स्कूटी सवार लडको नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ बहसबाजी करते हुए चाकू से वार करके भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 302/34 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें में मर्डर के मामलें मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *