जालंधर-मशहूर पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल के साथ एक आश्चर्यजनक घटना घटी। दरअसल, गायक कंवर ग्रेवाल ने एक मेले के दौरान दो दिन पहले गोराया हाईवे पर उनके साथ हुई लूट की कोशिश की घटना का ज़िक्र किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है। उन्होंने बताया कि वह रात को अकेले अमृतसर से वापिस आ रहे थे और जब वह फगवाड़ा और गोराया के बीच वाले रास्ते पर पहुंचे तो गोराया के नज़दीक नेशनल हाईवे पर डेढ़ से पौने दो के बीच कुछ नौजवानों ने हाथ देकर उनकी गाड़ी रोकी और उनकी कार में बैठ गए।गायक ग्रेवाल ने आगे बताया कि मैंने गाड़ी में श्लोक लगाए हुए थे।
गाड़ी में बैठने के बाद उनमें से एक युवक मेरी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठ गया और बाकी के व्यक्ति कार की पिछली सीट पर बैठ गए। थोड़ा आगे जाने पर उन लोगों ने उन्हें कहा कि आप हमें यहीं उतार दो और कहने लगे कि हम लूटने के लिए आपकी गाड़ी में बैठे थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि गाड़ी में कंवर ग्रेवाल हैं। कंवर ग्रेवाल ने उन्हें 500 रुपये देकर उन्हें दूध पीने के लिए कहा और फिर वे पांचों वहां से चले गए। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैद होने की ज़रूरत है। इस घटना में तो लुटेरों ने कंवर ग्रेवाल को नामी हस्ती होने के चलते छोड़ दिया लेकिन अगर वहीं कोई आम आदमी होता तो उसके साथ लूट की एक बड़ी वारदात हो सकती थी।