पंचकूला(संदीप सैनी) , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकुला में  पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण सरंक्षण के लिये जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया । स्कूल प्रधानाचार्य श्री रजनीश सचदेवा ने ने इस कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीक़े से आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि पाई अकैडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया तथा एनजीओ आसमाँ के संचालक मुनीष पुण्डीर उपस्थित रहे। श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण में उनकी भूमिका से  अवगत करवाया तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को बचाने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा की समय आ गया है जब बच्चों को स्वयं ही अपने लिए पर्यावरण तथा पृथ्वी को बचाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा।

उन्होंने बच्चों से अपील की घर कि सूखे तथा गीले कूड़े को अलग अलग करने के लिए वो अपने माता पिता को जागरूक करें । श्रीमती पुनिया ने बच्चों को  चेताया कि कुछ ही सालों में पीने के पानी की गंभीर समस्या से वो रूबरू होंगे । इसलिए पानी को बचाने के लिए बच्चों को ख़ुद आगे आना पड़ेगा । श्रीमती पुनिया ने ई वेस्ट के दुष्प्रभाव की गंभीरता से अवगत करवाते हुए उसके निदान के तरीक़े बताये ।आसमाँ फाउंडर के संस्थापक मुनीश पुण्डीर ने बच्चों को प्लास्टिक के ख़िलाफ़ इस मुहिम में अम्बेसडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया ।

उन्होंने बताया कि किस तरह से हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेंद्र पुनिया प्लास्टिक के ख़िलाफ़ इस मुहिम में प्रयासरत हैं। इस अवसर पर बच्चों ने कविता तथा भाषण के द्वारा पर्यावरण को बचाने तथा का सन्देश दिया। इस अवसर पर आसमान फाउंडेशन की और से उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *