चण्डीगढ़ : पूर्वांचल सांस्कृतिक संघ, चण्डीगढ़ द्वारा 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से अखंड अष्टयाम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 24 घंटे लगातार हरे राम हरे कृष्ण का जाप किया जाएगा। इसकी तैयारियों के सिलसिले में संघ की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष मुकेश राय की अध्यक्षता में हुई। ये जाप विकास नगर, मौलीजागरां स्थित शिव मंदिर में किया जाएगा जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल व स्थानीय कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की भी उपस्थित होंगे। जाप समाप्त होने के बाद 30 जुलाई को दोपहर एक बजे से अटूट लंगर बरताया जाएगा। बैठक में मिट्ठू प्रसाद, कृष्णा चौधरी, जगदीश चौधरी, संजय सिंह, राकेश राय, शुभम् चौधरी, विकास गुप्ता, विशाल मांझी, सोनू पाल, अमित तिवारी, ध्रुव चौधरी, देव मुनि चौधरी, शिव चौधरी, राजू,वीरेंद्र गुप्ता, जितेन्द्र पाल, हरेंद्र राय, परमानंद मंडल, जितेंद्र, सीपर्सन ब्यास, शिव पाल, विनोद यादव, व्यास मुनि, प्रकाश यादव, सनी मिश्रा,जय नाथ, तारकेश्वर चौधर, दीपनारायण ठाकुर व बरमेश्वर चौधरी आदि मौजूद रहे।