पंचकूला/:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर महेन्द्र सिह डांडा के नेतृत्व में अफीम की तस्करी में 880 ग्राम अफीम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिपक कश्यप पुत्र प्रेम कश्यप वासी गांव करगेना थाना सुभाष नगर जिला बरेली (यु.पी.) के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल 01.07.2023 को क्राइम ब्रांच की टीम गस्त पडताल करते हुए नजदीक बैला विस्टा चौक सै0-6 की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित मादक पदार्थ अफीम बेचने का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें माजरी चोक पर व्यकित को काबू किया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 880 ग्राम अफीम बरामद की गई । जिस व्यकित से अवैध नशीला पदार्थ अफीम बारे लाईंसेस परमिट पुछा गया जो व्यकित को सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।