जीरकपुर /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /संदीप सैंडी, मंगलवार को पुलिस तथा गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक शूटर घायल हो गया। जिसको पुलिस ने काबू करके मोहाली के 6 फेस स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी आई ए मोहाली के डीएसपी गुरशर सिंह संधू तथा इंस्पेक्टर शिव कुमार द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में शूटर को काबू किया गया है जो कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। जानकारी के अनुसार घायल हुए गैंगस्टर की पिछले हफ्ते मोहाली जिले के घढूआँ में एक घर में घुसकर फायरिंग करने के आरोप में भी पुलिस को तलाश थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मोहाली पुलिस ने सिरसा निवासी उक्त गैंगस्टर अनिल बिश्नोई को एयरपोर्ट रोड पर काबू किया गया है उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस द्वारा उक्त गैंगस्टर की घेराबंदी की गई तो अनिल बिश्नोई द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली अनिल बिश्नोई के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने अनिल बिश्नोई को काबू कर लिया। पूछताछ में अनिल बिश्नोई ने पंजाब तथा हरियाणा में ऐसी कई घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूली है।