चण्डीगढ़ : पीजीजीसी-46, चण्डीगढ़ के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने दो दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट ‘बिज-स्पेक्ट्रम’ का आयोजन किया जिसमें बिज-विज, ए-मैड शो, ओपिनियनटेड, इनोवेंचर, स्केच इट आउट और मिस्ट्री मैप चैलेंज जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। लगभग 127 छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने प्रत्येक कार्यक्रम के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। डॉ. सुदर्शन ने डॉ. मुकेश चौहान, एचओडी को बहुत अच्छी तरह से आयोजित और सफल तरीके से कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई दी।