विभिन्न श्रेणियों में मातृशक्ति को किया सम्मानित
 लगातार तीसरे वर्ष इस भव्य समारोह का आयोजन हमारे लिए हर्ष का विषय: विनोद बापना

गुरूग्राम, (जतिन/राजा ) प्रोफेशनल ग्रुप आफ इंडिया (पीएनजीआई) तीसरा वीमेन अचीवर्स अवार्ड समारोह स्थानीय होटल सकुरा में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह की शुरूआत पीएनजीआई के महासचिव विनोद बापना के अभिभाषण से हुई। इस पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा (एमएम) नेशनल सोशल मीडिया को-इंचार्ज व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सलाहकार मरियम फारूकी और सम्मानित अतिथि डाॅ. अलका कौल ने शिरकत की। पीएनजीआई फोरम के दिल्ली चैप्टर-नॉर्थ सचिव हीरेश गिरधर ने प्रतिनिधियों और मानव संसाधन प्रमुखों को पीएनजीआई प्रस्तुति दी व कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश चंद्र ने किया।

कार्यक्रम के उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए महासचिव विनोद बापना ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि हम लगातार तीसरे वर्ष इस भव्य समारोह का आयोजन कर मातृशक्ति को सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने उदार प्रायोजकों को धन्यवाद देना चाहते हैं। जिनके सहयोग के बिना यह आयोजन सफल नहीं होता। उनका समर्थन कुछ ऐसा नहीं है जिसे हम हल्के में लेते हैं और पीएनजीआई से जुड़े सभी लोगों द्वारा इसकी बहुत सराहना की जाती है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा (एमएम) नेशनल सोशल मीडिया को-इंचार्ज व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सलाहकार मरियम फारूकी ने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए हम पीएनजीआई की सम्पूर्ण टीम को बधाई देती हूं कि महिला शक्ति को जागरूक व प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने इतने बडें स्तर पर यह तीसरा पुरस्कार समारोह आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं तकनीकी, चिकित्सा, मीडिया, सेना, विमानन, राजनीति व कारपोरेट क्षेत्रों में कामयाबी गढ़ रही है अब आवश्यकता है तो सिर्फ पुरूषवादी सोच को अपवाद साबित करने की।

 

कार्यक्रम की सम्मानित अतिथि डाॅ. अलका कौल ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में इतने बड़ें आयोजन करना प्रंशसा का कार्य है। ऐसे कार्यक्रम महिलाओं महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं जोकि समाज में जागृति लाने का काम करते है। कार्यक्रम के अंत मे महासचिव विनोद बापना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह में व्यक्तिगत श्रेणी (वरिष्ठ नेता) में 11 नामांकित व्यक्तियों ने पुरस्कार प्राप्त किए तथा इंडिविजुअल (यंग लीडर) में 11 प्रत्याशियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा संगठन श्रेणी में 10 प्रत्याशियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम में पीएनजीआई फोरम के अध्यक्ष रतन अग्रवाल, वाइस चेयरमैन आर.पी.खटाना, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज बत्रा, पूर्व चेयरमैन चौधरी रामनारायण, गवर्निंग काउंसिल सदस्य प्रवीण कोहली, राजस्थान राज्य अध्यक्ष प्रदीप बहादुरिया, मेंटर अभय कपूर और आर.एस. डबास,रूबी बापना, मुख्य संपादक प्रशांत भारद्वाज, सचिव मेहसाणा चैप्टर सुश्री रमिता सांगवान, वाइस चेयरपर्सन आईआर एकेडमी असीम यादव, पीएनजीआई के संस्थापक अशफाक अहमद, प्रताप सिंह निदेशक (मानचित्र) समूह), अध्यक्ष उच्च शिक्षा अकादमी अखिलेश चंद्रा में प्रदीप हाटगाँवकर कंट्री हेड-हिताची,मधु कंधारी,अनीता गुप्ता,निवेदिता कौशिक,कैपेरो स्पेशल सर्विसिज ग्रुप से प्रफुल्ल माथुर,साहिल सिंघल,परीक्षिता माथुर,आकर्शन शर्मा,प्रीति मुंजाल शोवा, मीडिया कोर्डिनेटर जतिन चान्दना समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम मे कई प्रमुख कम्पनियों में भाग लिया जो इस प्रकार हैरू-
हॉलिस्टर मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फेडरल मोगुल गोएट्ज इंडिया लिमिटेड, हेमंत सैनी कल्चर थिएटर, मुंजाल शोवा लिमिटेड, ऑटो इग्निशन लिमिटेड, टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड, हिताची एस्टेमो फी प्राइवेट लिमिटेड, सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्रा. लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड-मानेसर।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *