एनसीबी हरियाणा द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को किया जागरूक
पंचकूला/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी /उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर सवार होकर गाँव गाँव तक लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हैं।
वे पंचकूला ज़िले के विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम कर रहे है । उन्होंने पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोडा में नशे के विरुद्ध क्रमश: छठा और सातवा नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय की प्राचार्या मोनिका और कमलेश नारा की उपस्थिति में दोनों स्थानों पर नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अपने जीवन को स्वावलंबी बनाना चाहिए। केवल नौकरी प्राप्त करना उद्देश्य न हो अपितु अपने कार्यों के द्वारा ऐसी स्थिति बनाएं कि आप अन्य लोगों को रोजगार देने के योग्य बनों।
उन्होंने नशे जैसे भयंकर विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के लिए किसी भी रूप में अच्छा नहीं है। तम्बाकू उत्पाद, शराब, हुक्का, बीड़ी आदि से लेकर प्रतिबंधित नशे अर्थात ड्रग्स मनुष्य के जीवन को नरक बनाने के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया। जागरूक करते हुए कहा कि यदि नशा अच्छा होता तो माँ सबसे पहले देती। इसके पश्चात उन्होंने युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे अवगत कराया और साथ ही साइबर क्राइम के विषय पर कहा कि सचेत और सावधान रहकर मोबाइल का प्रयोग करें। गांव में नशे के तस्करों की गुप्त सूचनाएं दें और नशा छोड़ने वाले 9050891508 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई।