सुनील दत्त (मोरनी)  हिमाचल प्रदेश जिला के साथ लगते गांव में क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कहीं टीमों ने भाग लिया जिसमें से दो टीमें फाइनल में पहुंचीं एक टीम नैनाटीकर की ओर दुसरी टीम हरियाणा डिस्ट्रिक्ट पंचकूला ग्राम बडीशेर की टीम फाइनल में पहुंचीं इन दोनों टीमों के कप्तान महेंद्र राणा ने टोस जितकर पहले बल्लेबाजी करके 3ओवर में 48 रन का टारगेट दिया दुसरी टीम 32रन ही बना सकी बड़ीशेर टीम ने 16रन से जीत दर्ज की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह राणा, रिंकू, राजू, चुन्नू, बिन्नी, नवीन, करण, मोनू, लक्की, मलिंगा, प्रवीण, अमित, नरेश, मैन ऑफ द मैच रहे मोनू ओर मैन ऑफ द सीरीज बिन्नी रहे महेंद्र राणा की टीम जीती की खुशी मनाई ओर महेंद्र राणा ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए आज हमारी टीम एकजुट होकर खली जितहार तो चलती रहती है खेल के प्यार की भावना भी होनी चीपगेसट प्रधान सुच्चा सिंह व उप प्रधान अशोक शर्मा ने विजेता टीम को 7100 केश के साथ मोमेंटो उपहार में दीया और हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए खिलाड़यों कई खेलों में विजय प्राप्त कर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया में कामना करता हूं कि जिन खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया वह आगे जाकर हमारे देश का नाम रोशन करें मोरनी ब्लॉक की बडीशेर की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल मैच जित चुके हैं सभी गांव वासियों और सत्र वासियों ने महेंद्र राणा को हार्दिक बधाई दी और कहा कि इन्होंने हमारे क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है युवा पीढ़ी को महेंद्र सिंह राणा से सीखना चाहिए कि कैसे अपने ग्राम का नाम रोशन किया जाता है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *