नई दिल्ली / इदम टुडे न्यूज़ /आशा गुप्ता ,रक्षाबंधन 31 अगस्त को है ऐसे में रक्षाबंधन के लिए बहनों ने अपने भाइयों को राखी भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। डाक विभाग ने भी राखी के लिफाफे को 3 दिन के अंदर पहुंचने की व्यवस्था की है। विदेश भेजी जाने वाली राखी कम समय में पहुंचाने के लिए डाक विभाग संयुक्त प्रयास कर रहा है। इन दिनों मुरादाबाद से सबसे अधिक राखी अमेरिका, कनाडा, जापान जैसे देशों में भेजी जा रही है।
इसके साथ ही आप सभी को जानकारी देदे- रक्षाबंधन 2023 इस बार दो दिन का है यानि बुधवार 30 अगस्त 10:58 AMऔर वीरवार 31 अगस्त 7:05AM तक है।
मुरादाबाद से औसत प्रतिदिन 10 बहनों द्वारा रखी विदेश भेजी जा रही है. 10 दिन के अंदर विदेश में राखी पहुंचने के लिए दिल्ली में डाक विभाग संयुक्त रूप से प्रयास कर रहा है. देश के कोने से विदेश जाने वाले लिफाफे की कस्टम विभाग द्वारा उसी दिन जांच करने के बाद डाक विभाग हवाई जहाज से राखी संबंधित देश में भेज दी जा रही है।
डाक विभाग ने जारी किया वाटरप्रूफ लिफाफा
बहुत भाई घर के बाहर रहकर नौकरी करते हैं जो राखी पर घर नहीं आ पाएंगे. डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा तैयार कराए हैं। वाटरप्रूफ लिफाफे का मूल्य 10 रुपए निर्धारित किया गया है. डाक विभाग में स्पीड पोस्ट से 3 दिन में राखी पहुंचाने की व्यवस्था की है। लिफाफे के ऊपर राखी लिखने से वह समय से पहुंच जाएगी। प्रदेश से बाहर जाने वाली राखी को दिल्ली या लखनऊ से हवाई जहाज द्वारा भेजने कीव्यवस्था की है. प्रदेश के अंदर जाने वाली राखी को स्पेशल डाक बेग तैयार किए जा रहे हैं।