जीरकपुर/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ प्रिया । हल्की हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग पिया के झूलें आओ, आज हरियाली तीज का त्योहार है। ऐसी कुछ बोलियों पर महिलाएं आज झूमती नजर आई। रंग बिरंगे कपड़ों में सजी महिलाएं बहुत ही सुंदर लग रही थी। इस दौरान उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।

मौका था हरियाली तीज कार्यक्रम का। जीरकपुर के बलटाना में आयोजित तीज सेलिब्रेशन में महिलाओं के लिये झूला झूलने, विभिन्न गेम्स, खाने पीने एवं आकर्षक गिफ्ट की व्यवस्था की गई थी। समारोह के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दी। तीज सेलिब्रेशन ट्राइसिटी लेडीज ग्रुप की तरफ से किया गया जिसमें चीफ गेस्ट वार्ड नंबर 5 की काउंसलर नेहा शर्मा मौजूद रही।

शिवानी हॉस्पिटल की ओनर शिवानी वर्मा एंकर रही. पहली विनर मोहिनी राजपूत रही तो वहीँ सेकेंड तीज क्वीन अन्नू बिष्ट रही । गेम्स में विजेता रही दीपिका गुप्ता आरती जैन सुशीला और पूजा, रितु ,अंजलि चौहान,व ट्राइसिटी ग्रुप की सभी टीम ने मिलजुल कर एक साथ सहयोग दिया। टीम सदस्य दीपिका गुप्ता, आरती जैन, सुशीला मां ,कोमल, नूर, गुरप्रीत कौर, टीना चौहान,सब ने मिलकर इस कार्यक्रम को संभाला ।

आयोजक अंजलि खुराना ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में तीज का विशेष उत्साह महिलाओं में होता है। हिंदू धर्म में इस तीज का बेहद महत्व होता है। इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं। अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां अच्छे पति की कामना के लिए हरियाली तीज का उपवास करती हैं। हरियाली तीज को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *