इदम टुडे डेस्क /आशा गुप्ता, पंजाब, हरियाणा समेत 7 राज्य बुरी तरह प्रभावित हैं। नदियां उफान पर हैं, गाड़ियां नांव की तरह पानी में तैर रही है। पहाड़ से मैदान तक बारिश से बेहाल है , राज्यों में स्कूल- कॉलेज करने बंद पड़े है। पूरे देश में मानसून सक्रिय है। इन दिनों में आमतौर पर बारिश होती ही है, लेकिन इतनी ज्यादा बारिश ने आम जनता की स्तिथि ख़राब कर रखी है , या यूँ कहे की कमर तोड़ दी है।
दिल्ली समेत 1 0 राज्यों में सामान्य से ज़्यादा बारिश हो रही है।
पंजाब -हरयाणा में भी बारिश का कहर है , पानी की निकासी सही तरीके से न होने की वजह से सड़को से लेकर घरों तक में पानी भर चुका है। मोहाली के कई इलाके जलमग्न हो गए है. जीरकपुर में पड़ते बलटाना का भी बुरा हाल है यहां ग्रामीण इलाकों में पानी ही पानी नज़र आ रहा है। घरो के अंदर पानी भर चूका है। प्रशासन की कमियों का खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।सुखना चों भी पूरा डूब गया है । नाले के उपर बना पुल पूरी तरह से टूट चूका है। बलटाना चौंकी भी इसके चपेट में है ।