पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज पीएसआई विजय कुमार के द्वारा टयूबवेल से तार चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिबू पुत्र राम कुमार वासी डेहा कालौनी शहजादपुर जिला अम्बाला तथा सुमित पुत्र पिताम्बर वासी डेहा कालौनी शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दलजीत सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी नें पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का काम करता है दिनांक 11.04.2023 को पानें देनें के लिए अपनें खेत में आया जो शिकायतकर्ता नें देखा की उसके टयूबवेल से बिजली तार काटी हुई थी जिसको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379/411/120बी के तहत रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस चौकी इन्चार्ज नें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को कल दिनांक 12.04.2023 को माननीय पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पुलिस चौकी इन्चार्ज नें बताया कि खेतो से टयूबवेल से बिजली की तार चोरी होनें बारे सूचना मिल रही थी कि खेतो से टयूबवेल से तार या कोई अन्य समान चोरी करके ले जाते है आज तार चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य सबंधित वारदातो को खुलासा किया जा सके ।