जीरकपुर।अमर शर्मा । जीरकपुर में बड़ा राजनीतिक धमाका हुआ है। जीरकपुर में कांग्रेस के ९ पार्षदों ने मंगलवार को विधानसभा हलका डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा के समक्ष आप में शामिल होने की घोषणा की। कांग्रेस पार्षदों का विधायक कुलजीत रंधावा ने पार्टी में स्वागत करते कहा कि उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने सभी पार्षदों का स्वागत किया। पंजाब विधानसभा चुनाव को एक साल पूरा हो गया। आप सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस को बडा झटका देते हुए जीरकपुर नगर परिषद के प्रधान पद पर सवालिया निशान जड़ दिया है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक साल पूरा के साथ 1 पार्षदो आप ज्वॉइन कर लिया। इनमें वार्ड-1 की पार्षद ऊषा राणा, वार्ड नंबर 4 पार्षद नवजोत सुनीता जैन, वार्ड 26 से नवजोत सिंह, वार्ड नंबर 29 से जसविंद लोंगिया, वार्ड २७ से रेनू नहरू, वार्ड१५ से रजनी शर्मा, वार्ड नंबर 27  से सुखबीर लक्की, वार्ड-२८ से रामकुमार चौधरी की पुत्रवधू नीतू चौधरी, वार्ड नंबर 17 से जसविंदर सिं पार्षद पत्नी नीलम सैनी है। आप को बता दे की इससे पहले भी पंजाब चुनाव के बाद कुलजीत सिंह रंधावा के डेराबस्सी हलके से विधायक बनते ही वार्ड नंबर-14 के पार्षद हरजीत सिंह मिंटा, वार्ड नंबर-5 की पार्षद नेहा शर्मा व वार्ड-06 से पार्षद अजितपाल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके थे। अब ‘आप’ के पास पार्षदों की संख्या 12 हो गई है। पार्षद लगातार कांग्रेस का हाथ छोड़ ‘आप’ की झाडू थाम रहे जिससे उम्मीद जताई जा रही की जल्द ही जीरकपुर नगर परिषद में ‘आप’ का प्रधान होगा।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *