चंडीगढ़ (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): चंडीगढ़ रामदरबार की रहने वाली एक छह साल की बच्ची की हत्या एक महिला ने तांत्रिक के साथ मिलकर हत्या की थी। दोनो ने मिलकर बच्ची को चलती ट्रेन के आगे फेक दिया। यह मामला लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुआ जहा देखा गया महिला बच्ची को अपने साथ घर से रेलवे ट्रैक पर लेकर जा रही है। महिला बच्ची को घर के बाहर से खाने की चीज का लालच दे कर गई थी।

जी.आर.पी. ने महिला को बच्ची की हत्या करने के मामले में महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। महिला पुलिस की निशानदेही पर तांत्रिक की तलाश कर रही है। पुलिस महिला ने पूछताछ करने के बाद आरोपी महिला ने बताया की मृत बच्ची के पिता के साथ अफेयर चल रहा था। महिला की एक 4 साल की बच्ची है जो मृतक के पिता की बताई जा रही है। बच्ची को रेलवे ट्रैक के पास ले जाने का महिला का ही हाथ है। वह रेलवे ट्रैक पर बच्ची को तांत्रिक के पास लेकर जा रही थी और वही उस बच्ची को मौत के घाट उतार दिया और उसे मारने के बाद बच्ची को ट्रेन के आगे फेक दिया। पूछताछ के दौरान डी. एस.पी. धीरज, समाजसेवी गुरचरण सिंह और भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी मौजूद थे।

सी.आई.ए. की टीम बच्ची के घर रामदरबार पहुंची घर और मृतक बच्ची के पिता चंदन से पूछताछ की जहा उन्होंने पड़ोस की रहने वाली महिला पर शक जताया। पुलिस ने घर के आस पास लगे सी.सी. टी.वी. कैमरे की फुटेज जब्त की। कैमरे में बच्ची घर के बाहर खेलती नजर आ रही है। डी.एस.पी. के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई थी, जिसमे सी.आई. ए., जी.आर.पी. थाना प्रभारी और सेक्टर 31 थाना पुलिस को भी शामिल किया गया। सी.आई. ए. और फॉरेंसिक मोबाइल टीम ने रेलवे ट्रैक पर की चांज की जहा उनको बच्ची की चप्पल,कटे पैर और शव मिला। पुलिस करीब 2 घंटे तक सबूत जुटाने में लगी रही। जी. आर.पी. ने महिला पर आई.पी.सी. की धारा 302 और 34 के तहत पर केस दर्ज किया है। जी. आर.पी. ने मृतक बच्ची के पिता चंदन पुलिस स्टेशन में बुलाकर उससे पूछताछ करने लग गई है। पुलिस ने बताया की तांत्रिक अभी फरार है उसे जल्द ही हिरासत में लेकर इस मामले का पूरा खुलासा किया जायगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *