चंडीगढ़ (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): चंडीगढ़ सेक्टर-16 रोज गार्डन में रोज फेस्टिवल हर साल की तरह इस साल भी मनाया जाएगा। यह फेस्टिवल 17 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी को समाप्त होगा। हर साल इस फेस्टिवल में कई संख्याओं में दूर- दूर से लोग यह पर पहुंचते है और फेस्टिवल का आनंद लेते है। कोरोना महामारी के बाद इस बार भी लोग इस तीन दिन रोज फेस्टिवल का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे। यह एक संस्कृति कार्यकर्म होता है जिसकी सारी देख भाल चंडीगढ़ नगर निगम करता है। इस रोज फेस्टिवल में आजादी की अमृत महोत्सव के इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। हर दिन करीब तीन शो दिखाए जाएंगे। इस दौरान एक विशेष लाइट और साउंड शो भी दिखाया जाएगा जिसमे चंडीगढ़ की झलक दिखाई जाएगी। मिली जानकारी से पता चला है की इस लाइट और साउंड शो में डेढ़ करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। पिछले सालो में इस फेस्टिवल का बजट करोड़ों में रहा है इस बार रोज फेस्टिवल का बजट 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताया जा रहा है। पिछले सालो में हेलीकॉप्टर की राइड की जाती थी पर इस साल हेलीकॉप्टर की राइड नही की जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी रोज फेस्टिवल में चंडीगढ़ के प्रशासक मुख अतिथि होंगे। इस साल का रोज फेस्टिवल आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होगा।