रायसिंहनगर गुरू रविदास विश्व महापीठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील हीर के आदेशानुसार व जिला अध्यक्ष नरेश चुंबर व जिला उपाध्यक्ष  सुखविंद्र  पाल भाटिया के नेतृत्व में रायसिंहनगर के उपखंड अधिकारी गुंजन सिंह मार्फत माननीय मुख्यमंत्री  को गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक घोषणा करने को लेकर ज्ञापन सौपा गया।अभी तक सिर्फ ऐच्छिक अवकाश ही घोषित है। जिला अध्यक्ष नरेश चुंबर ने  ज्ञापन में बताया कि जिस प्रकार अन्य धर्मों के गुरुओ,धर्मगुरुओं, महापुरषों की जयंतीयो पर राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित है।
उसी प्रकार सतगुरु रविदास जी महाराज जी के प्रकाश दिहाड़े पर भी सार्वजनिक छुटी घोषित होनी चाहिए। क्योंकि गुरु रविदास  रैदास,रविदासीय,रामदासिया,मोची, रैगर ,रोहिदास आदि जाति के धर्म गुरु है। इनकी वाणी गुरु ग्रंथ साहिब जी में भी दर्ज है।
। इसलिए सर्व धर्मों की आस्था गुरुजी से जुड़ी हुई है। अगर आप गुरुजी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हो तो सर्व समाज आपका आभारी रहेगा। जिससे सभी कर्मचारी,विधार्थी भी शामिल तथा हमारा सर्व समाज गुरु रविदास जयंती को धूमधाम से मना सकेगा।
ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह संधू, तहसील पदमपुर अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह थिंद,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, सुखदेव सिंह बैंस श्रीगुरू रविदास गुरूद्वारा प्रधान, सुरेन्द्र कुमार सुनारा, तेजासिहं पीलीबंगा सचिव, लखविन्द्र सिंह, खूनीचक, परमानंद , तिलकराज,देशराज हीर, कमलदीप,  संतलाल मेघवाल, मंगलराम, पुनीत, लखविन्द्र सिंह 15आरबी, रिशी, विक्की आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *