हिसार। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहें और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करें।
वे शनिवार को प्रेम नगर स्थित कुम्हार धर्मशाला में गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता प्रधान शेर सिंह ने की। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर नौकरियां देने की एक अनूठी पहल शुरू की है। इस व्यवस्था से वंचित वर्गों के परिवारों के युवा भी अच्छे पदों पर आसीन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार बहुत जरूरी है।
बच्चों को बेहतर शिक्षा और उच्च कोटि के संस्कार देकर ही उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाए, ताकि सभ्य-समाज का निर्माण हो सके। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवाओं, निराश्रित बच्चों एवं दिव्यांगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न योजनाएं प्रमुख हैं। समारोह के उपरांत डिप्टी स्पीकर ने कुम्हार धर्मशाला के ब्लॉक निर्माण व नवनिर्मित 4 कमरों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने अपने कोष से 21 लाख रुपये की राशि कुम्हार धर्मशाला को देने की घोषणा की।
इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, कृष्ण गंगवा, ओम प्रकाश बगला, लाल बहादुर खोवाल, धर्मपाल, हनुमान वर्मा, मनोज टाक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।