पंचकूला/:– पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर श्री सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो पर कडी शिकंजा कसनें हेतु सख्त निर्देश जारी किये गये है जिन निर्देशो के तहत जिला पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ के नेतृत्व में उसकी टीम नें 1800 ग्रांम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पिन्दर पुत्र करतारा वासी बंगाला वासुदेवपुरा पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04.10.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम थाना पिन्जोर क्षेत्र की तरफ से उपरोक्त व्यक्ति पिन्दर को अवैध नशीला पदार्थ 1 किलो 800 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी का पेश अदालत 2 दिन का रिमांड लिया गया । जिस आरोपी से गहनता से पुछताछ करके अन्य तस्करी में सलिप्त आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा ।