जीरकपुर  26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर परिषद जीरकपुर के अध्यक्ष उदयवीर सिंह E.O. रवनीत सिंह सहयोगी कार्यलय अधिकारी व कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद अध्यक्ष रविंदर पाल सिंह गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सभी साथीयो द्वारा देश के संविधान रचेता डॉक्टर बी आर अंबेडकर साहब को श्रद्धा के फूल अर्पण कर के अंबेडकर साहब को याद किया गया व कोमी झंडे तिरंगे को सलामी देने के बाद यूनियन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सूद द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब सरकार माननीय हलका विधायक डेराबस्सी कुलजीत सिंह रंधावा नगर परिषद जीरकपुर के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों
नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह से मांग की है कि जिस प्रकार 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के मौके पर भारत के क्रांतिकारी वीर शहीदों को श्रद्धा के फूल अर्पण करके सम्मान दिया जाता है और महत्वपूर्ण तौर पर याद किया जाता है इसी प्रकार बीआर अंबेडकर साहब को भी सम्मान देकर याद किया जाए और जीरकपुर नगर परिषद के पर्यांगन में। बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की।जाए .इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में देश के क्रांतिकारी लोगों ने बहुत बड़े स्तर पर कुर्बानिया दी है
इसी प्रकार दूसरी ओर देखे तो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहब को अनदेखा किया जाता है देश की सरकारों को आला अधिकारियों को व आम नागरिकों को याद होना चाहिए कि 26 जनवरी 1950 को अंबेडकर साहब द्वारा देश के हर वर्ग के लोगों के लिय भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संविधान दिया गया था जिसके मुख्य निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर साहब थे इसलिए देश के हर वर्ग के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर अंबेडकर साहब को श्रद्धा के फूल अर्पण करके याद किया जाए और सम्मान भी दिया जाए
जिसकी शुरुआत पंजाब राज्य की नगर परिषद जीरकपुर से हो चुकी है
जिसमे नगर परिषद जीरकपुर के E.O रवनीत सिंह जी कर्मचारी यूनियन मेंबरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही दूसरी ओर जीरकपुर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह जी ने बयान दिया है कि हर साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धा के पुष्प अर्पण करके सम्मान दिया जाएगा व याद भी किया जाएगा और बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में EO रवनीत जी ने कहा की जल्द ही हाउस में मत पास करवा कर सरकार से मंजूरी ले ली जाएगी बाबा साहब की प्रतिमा लगाने का कार्य जल्द कर दिया जाएगा इस संबंध में यूनियन नेता प्रदीप कुमार सूद .रविंदर पाल सिंह .सतीश भाटली .संतरेस कुमार. मनोज कुमार.सूरज कुमार. अनील कुमार. परदीप. रावी सूद. सफी अली.ने नगर परिषद के EO रवनीत सिंह जी व सहयोगी अधिकारियो का सभी ने मिलकर धन्यवाद किया
इस अवसर पर जीरकपुर से कई पार्षद
परिषद के कर्मचारी व आम जन उपस्थित रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *