जीरकपुर। शहर में चल रहे अवैध गतिविधियों की पर लगाम कसने का काम शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से इदम टूडे न्यूज जीरकपुर में चल रहे अवैध स्पा सेंटर और होटलों में देह व्यापार व शहर में अवैध शराब बिकने का खुलासा कर चुका है। खबर दिखाने के बाद पुलिस विभाग कुंभकरण की नींद से जागी। बता दें कि पिछले काफी समय से लोगों की शिकायत आ रही थी जीरकपुर में स्पा सेंटरों और होटलों में देह व्यपार का गंदा धंधा चल रहा है। यहां तक की जीरकपुर के ममता एन्क्लेव में अवैध शराब की बिक्री हो रही थी।

शनिवार शाम जीरकपुर में पड़ते ढकोली थाने के सबइस्पेक्टर बलविन्द्र सिंह ने एक टिम बनाकर ममता एन्क्लेव में अवैध रूप से बिक रहे शराब पर शक्त कार्यवाई करते हुए मौके से कई शराब की बोतले व तीन लोगो का हिरासत में लिया जिसने पूछताछ की जा रही है कि आखिर पंजाब के जीरकपुर में चंडीगढ़ से लाकर शराब कैसे बेची जा रही थी। हिरासत मेंलिऐ गये व्यक्तियों से पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा की आखिर अवैध शराब किसके इसारे पर बेची जा रही थी।

दूसरी ओर जीरकपुर के होटलों में चल रहे देह व्यापार पर इदम टूडे न्यूज की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई शनिवार देर रात ११२ हेल्प लाईन पर टीम ने शिकायत दी की बलटाना के एरिया लाईट प्वाइंट के पास बने ज्यादातर होटलों में खुलेआम देह व्यपार का धंधा चलरहा है चालिस से 45 मिनट तक काई भी पुलिस कर्मी नहीं मौके पर नही पहुंची।

उसके बाद इदम टूडे की टीम खुद जीरकपुर थाने में जाकर इस बात की शिकायत दी तब जाकर कही पुलिस मुलाजिमों को कार्यवाई की याद आई। लेकिन हुआ वहीं जो अक्सर होता आया होटल मालिकों को पुलिस की आने की भनक लग गई और सभी लड़कियों को पुलिस के आने से पहले वहां से निकाल दिया गया था। बलटाना पुलिस चौकी और जीरकपुर थाने की पुलिस ने कई होटलों के कमरों को चेक किया लेकिन जिन होटलों के कमरों में धडल्ले से देह व्यापार कराया जा रहा था वहां सब कुछ पानी की तरह साफ कर दिया गया था आखिकार पुलिस को बेरंग लौटना पड़ा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *