इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /सुनील दत्त (कालका), हरियाणा प्रदेश जिला पंचकूला के शहर कालका में प्रत्येक वर्ष ग्राम भैरो की सेर के युवा हरिद्वार से कावड़ लाकर ग्राम शिवालय में गंगाजल अर्पित करते हैं.
इस वर्ष भी ग्राम के युवाओं ने गंगाजल द्वारा भगवान शिव का अभिषेक किया एवं हवन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया क्षेत्रपाल सेवा समिति के अध्यक्ष  नवदीप शर्मा( नब्बी) द्वारा बताया गया की हमारे ग्राम के युवाओं द्वारा प्राचीन परंपरा को जीवित रखा हुआ है पिछले 20 वर्षों से युवा गर्मी सर्दी तथा बरसात को सहन करते हुए लगभग 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर महादेव पर गंगाजल का अभिषेक कर अपने ग्राम तथा देश की समृद्धि की कामना करते हैं
इस साल बहुत लगातार बरसात के बाद भी कावड़ लेने के लिए गए युवकों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी इस बार अपना योगदान दिया भोले बाबा का नाम लेकर चलते रहे और अपने अपने क्षेत्र में आकर  शिवलिंग का अभिषेक किया बड़े गर्व की बात है कि हम ऐसे पवित्र हिंदुस्तान में रहते हैं जहां की संस्कृति ही हिंदुस्तान की पहचान है
भोले बाबा की सब पर कृपा बनी रहे हर दुखों से हर कष्ट से भोलेनाथ सबको बचा कर रखें ऐसी हम भोलेनाथ से विनती करते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *